महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रांची घर का नाम रखा 7, जानें इसके पीछे की खास वजह
झारखंड की राजधानी रांची के हरमू में धोनी के घर के सामने लोगों की हलचल काफी बढ़ गई है. क्योंकि, अब ये सिर्फ धोनी का घर नहीं रहा, बल्कि एक सेल्फी पॉइंट भी बन गया है.
दरअसल, ये धोनी का पुराना घर है. इसका नाम शौर्य है. शौर्य को भी 7 नंबर मिल गया है. घर की बड़ी सी दीवार पर धोनी हेलीकॉप्टर शॉट खेलते दिख रहे हैं और बगल में बड़ा सा 7 नंबर लिखा हुआ है.
इस डेकोरेशन के बाद हरमू स्थित धोनी का मकान देखने में तो खूबसूरत लग ही रहा है, साथ ही फैंस के बीच खासा पापुलर भी हो गया है.
यहां बड़ी संख्या में लोग सेल्फी लेने आते हैं. बाहर से भी कोई रांची में आए तो यहां आकर एक बार सेल्फी लेना नहीं भूल रहा. रांची के इस नए सेल्फी पॉइंट की चर्चा हर युवा की जुबान पर है.
यहां गुजरने वाले लोग भी एक बार धोनी के घर को जरूर देख रहे हैं. M.S धोनी के घर को अब नया लुक मिल गया है.
सिर्फ हेलीकॉप्टर शॉट और सात नंबर ही नहीं. बल्कि, मकान की दूसरी दीवार पर धोनी के अलग-अलग शॉट खेलते हुए और डिफरेंट पोज में फोटोज भी दिखाई देंगे.
बहुत दूर से ही सात नंबर भी दिख जा रहा है. इससे लोग यहां और आकर्षित होते हैं और बड़ी फोटो खींचते नजर आते हैं.
वहीं बता दें कि धोनी के लिए 7 नंबर हमेशा लकी रहा. उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी में भी 7 नंबर ही लिखाया था. धोनी का जन्म 7 जुलाई को हुआ है और महीना भी 7 ही है.
ऐसे में 7 वह इस तारीख को अपने लिए काफी लकी मानते हैं. धोनी IPL में भी 7 नंबर की जर्सी में ही खेलते दिखे.