37 किलो खाना खाता था ये सुल्तान, नाश्ते में लेता था 150 केले और चिकन-मटन के समोसे
गुजरात की गिनती राजा-महाराजाओं के समय के सबसे बड़ी सल्तनतओं में की जाती है. वहां का एक राजा हुआ करता था, जिसका नाम महमूद शाह प्रथम था.
महमूद शाह को गुजरात सल्तनत का सबसे शक्तिशाली शासक माना जाता है. वह महमूद बेगड़ा के नाम से भी मशहूर था.
कहा जाता कि महमूद बेगड़ा का शासन काल 1458 से 1511 इस्वी तक था, जो गुजरात का सबसे लंबा शासनकाल था.
महमूद बेगड़ा बहुत ताकतवर शासक था. कहा जाता है कि उसे भूख काफी अधिक लगती थी.
महमूद बेगड़ा खाने का शौकीन था और बहुत अधिक खाना खाता था. वह रोजाना 35-37 किलो खाना खाता था.
बेगड़ा के नाश्ते में 1 कप शहद, 1 कटोरी मक्खन और करीब 150 केले होते थे. जिसका जिक्र पार्शियन किताब मिरात-ए-सिकंदरी और मिरात-ए-अहमदी में किया गया है.
फारसी इतिहासकारों, बरबोसा और वर्थेमा जैसे यूरोपीय यात्रियों ने भी महमूद बेगड़ा की खुराक के बारे में जिक्र किया था.
महमूद बेगड़ा रोजाना 4.6 किलो मिठाई खाता था जिसे सूखे चावल से तैयार किया जाता था.
कहा जाता है कि जब महमूद बेगड़ा सोता था तो उसके सिरहाने के दोनों तरफ खाना रखा जाता था ताकि भूख लगने पर वह खा सके. खाने में चिकन-मटन के समोसे होते थे.