Visa Free Countries for india: अब इस देश में भी आपको मिलेगी वीजा फ्री एंट्री

एशिया महाद्वीप के एक और देश ने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री का ऐलान किया है

साउथ एशियन कंट्री Malaysia में अब आप वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं...वहां अलग से चार्ज नहीं लगेगा

मलेशियन PM अनवर इब्राहिम ने कहा कि भारत और चीन के लोग चाहें तो मलेशिया में 30 दिनों तक वीजा-फ्री रह सकेंगे

अगर आप भारत से कुआलालंपुर की सैर करना चाहते हैं, तो विमान से जाने-आने का खर्च करीब 12,000 रुपये आएगा

कुआलालंपुर मलेशिया की राजधानी है, वहां से सिंगापुर भी कुछ सौ किमी दूर ही है

भारत के चेन्नई और कोलकाता शहरों से मलेशिया के लिए कई फ्लाइट हैं, 1 दिसंबर से आप वहां वीजा फ्री एंट्री पा सकते हैं

मलेशिया से पहले श्रीलंका-थाईलैंड वीजा फ्री एंट्री का ऐलान कर चुके हैं

भारत के लोग 10 मई 2024 तक बिना वीजा के थाईलैंड जा सकते हैं 

मलेशिया का पड़ोसी देश वियतनाम भी भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री शुरू कर सकता है