भारत को लेकर बदला मालदीव का सुर, सिंगापुर में कह दी ये बड़ी बात
अपनी यात्रा के दौरान लक्षदीप पहुंचे पीएम मोदी की यात्रा के बाद से ही मालदीव और लक्षदीप के रिश्तों में तल्खियां आनी शुरु हो गईं
मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद हालांकि इस रिश्ते में सुधार करने की कोशिश जरूर की गई
वहीं सिंगापुर में मालदीव के रक्षामंत्री ने ऐसी बात कह दी कि इसे रिश्तों को सुधारने के क्रम में देखा जा रहा है
चीन परस्त मालदीव के रक्षामंत्री मोहम्मद घासन ने भारत को पारंपरिक साझेदार बताया है
वहीं उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि मालदीव ने भारत के साथ लगातार संवाद जारी रखा है
सिंगापुर में मोहम्मद घासन ने इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज की तरफ से आयोजित शांगरी-ला डायलॉग कार्यक्रम में यह बातें कहीं
मोहम्मद घासन ने कहा, 'मोहम्मद मुइज्जू अंतरराष्ट्रीय सहयोग, खासतौर पर रक्षा सहयोग के दृढ़ समर्थक हैं
हालांकि, रक्षा मंत्री ने पार्टी का पुराना राग अलापते हुए कहा कि रक्षा सहयोग में मालदीव की धरती पर विदेशी सैन्य मौजूदगी नहीं होनी चाहिए
बता दें कि भारत ने मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को भारत ने वापस बुला लिया है