चीन के गुलाम मुइज्जू की अकड़ पड़ी ढीली, PM Modi के शपथ ग्रहण में आ रहे भारत 

बीजेपी नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

खास बात यह है कि भारत आने वाले विदेशी नेताओं में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू भी होंगे.

मालदीव के राष्ट्रपति की यह यात्रा भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से बेहद अहम हैं.

इसकी वजह यह है कि भारत और मालदीव के बीच पिछले कुछ महीनों में काफी खटास आई है, जिसकी शुरुआत पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से हुई थी.

इसके बाद पीएम मोदी के खिलाफ मालदीव के कई नेताओं ने विवादित बयान भी दिए थे, जिसके चलते भारतीय पर्यटकों की संख्या भी घट गई थी.

मालदीव सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति मोइज्जू समारोह के लिए शनिवार को कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

इससे पहले मुइज्जू ने चुनाव में जीत दर्ज करने पर मोदी को बधाई देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री के साथ काम करने की इच्छा जताई थी.

इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है.

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' रविवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.