मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी एमडीपी, एक अन्य विपक्षी दल, डेमोक्रेट्स के साथ साझेदारी में, महाभियोग प्रस्ताव शुरू करने के लिए पर्याप्त हस्ताक्षर जुटाने में कामयाब रही.
हाल ही में इस मुद्दे पर रविवार को देश की संसद के अंदर उस वक्त हाथापाई हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
संशोधन की संसदीय मंजूरी के बाद, महाभियोग के लिए 54 वोटों की आवश्यकता होती है, जबकि वर्तमान संसद सत्र में 56 एमडीपी सदस्य शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त, नए संशोधन ने महाभियोग समिति में आवश्यक सदस्यों की संख्या को घटाकर सात कर दिया है.
दरअसल चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल में चार सदस्यों को मंजूरी देने पर हुए मतभेद को लेकर सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई.
झड़प के दौरान कांदिथीमू से सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम शहीम और केंदीकुलहुधू से सांसद अहमद ईसा के बीच हाथापाई हुई.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सांसद, अध्यक्ष (स्पीकर) की कुर्सी के पास इकट्ठा होते हुए और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.