मालदीव ने दिखाए तेवर, भारतीय सेना को लेकर कही ये बात
मालदीव का भारत विरोधी रुख खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा है कि उनके देश में 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैनिक मौजूद नहीं रहेगा. यहां तक की सादे कपड़ों में भी नहीं.
मुइज्जू का यह बयान तब आया जब कुछ दिन पहले ही भारत की एक असैन्य टीम मालदीव में उन्नत हेलिकॉप्टर का संचालन करने वाले सैन्यकर्मियों की जगह लेनें पहुंची थी.
मुइज्जू ने अपने देश से भारतीय सैन्यकर्मियों के पहले समूह की वापसी के लिए 10 मार्च की समयसीमा तय की थी.
मुइज्जू ने कहा कि भारतीय सैनिकों को देश से बाहर निकालने में उनकी सरकार की सफलता के कारण झूठी अफवाहें फैला रहे लोग पेश कर रहे हैं.
मुइज्जू के हवाले से कहा गया कि ये लोग देश छोड़कर जा नहीं रहे हैं वे सादे कपड़े पहनकर अपनी वर्दी बदलने के बाद वापस लौट रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 10 मार्च के बाद देश में कोई भी भारतीय सैनिक मौजूद नहीं रहेगा. न ही वर्दी में और न ही सादे कपड़ों में. भारतीय सेना किसी भी तरह के कपड़ों में इस देश में नहीं रहेगा.
उन्होंने यह बयान ऐसे दिन में दिया है जब उनके देश ने निशुल्क सैन्य सहायता हासिल करने के लिए चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है.