पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाली मुइज्जू की मंत्री ने मांगी माफी, कही ये बातें

मालदीव की पूर्व मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है उन्होंने एक बार फिर भारत का अपमान किया है. 

मरियम ने मालदीव में होने वाले संसदीय चुनावों को लेकर देश की विपक्षी पार्टी एमडीपी पर निशाना साधा है

साथ ही भारत का अपमान करने के लिए सोशल मीडिया पर एक फर्जी पोस्ट शेयर किया था.

मरियम शिउना के इस पोस्ट पर बवाल मच गया है लोगों में काफी आक्रोश है.

भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने राष्ट्रपति मुइज्जू से शिउना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं हंगामें के चलते मरियम की पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा लिया है. साथ ही उन्होंने माफी मांगी है.

एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा है कि वो अपनी हालिया पोस्ट के लिए माफी मांगती हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं था और जो भी हुआ वो अनजाने में हुआ.

उन्हें बताया गया कि पोस्ट में शेयर किया गया चित्र भारतीय तिरंगे से मिलता जुलता है. इस गलतफहमी के लिए उन्हें खेद है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि मालदीव भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और देश का सम्मान करता है.