Maldives: क्यों बाज नहीं आ रहे मुइज्जू? अब भारत पर लगाया ये आरोप

भारत एक तरफ जहां मालदीव के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दे रहा है, तो वहीं चीन समर्थित मुइज्जू के राष्ट्रपति चुनने के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है.

अब मालदीव ने आरोप लगाया है कि भारतीय तटरक्षक बल ने उसकी समुद्री सीमा में घुसकर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर छापेमारी की और मछुआरों से पूछताछ की.

ये घटना ऐसे समय में घटी है जब शुक्रवार को मुइज्जू सरकार ने कहा था की मालदीव में मौजूद सभी भारतीय सैनिक 10 मई 2024 तक रिप्लेस हो जाएंगे.

इस घटना को लेकर मालदीव की सरकार ने औपचारिक रूप से भारत सरकार से “विस्तृत विवरण” प्रदान करने का अनुरोध किया है.

मालदीव का आरोप है कि भारतीय तटरक्षक बल के कर्मी कथित तौर पर उसके देश के आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के भीतर घुस गए थे और यहां संचालित तीन मछली पकड़ने वाले जहाजों पर सवार हो गए थे.

मालदीव के आरोपों पर भारत सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं.

यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद में सबसे नया है. 

दरअसल राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पिछले साल नवंबर में मालदीव में सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के आपसी संबंधों में तनाव पैदा हो गया था.

मुइज्जू को व्यापक रूप से चीन समर्थक नेता के रूप में देखा जाता है.