Maldives: क्या मुइज्जू की गिर जाएगी सरकार, जानें क्या है महाभियोग?
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को पद से हटाने की तैयारी चल रही है.
दो मुख्य विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में हैं.
मूइज्जू के खिलाफ महाभियोग की तैयारी ऐसे समय में हो रही है जब महीनेभर में भारत और मालदीव के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
मालदीव की मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी संसद में महाभियोग लाने जा रही है. इसे द डेमोक्रेट्स पार्टी का समर्थन भी मिल रहा है.
एमडीपी का कहना है कि राष्ट्रपति मुइज्जू को पद से हटाने के लिए जल्द ही संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा.
पार्टी का दावा है कि प्रस्ताव पर सांसदों के समर्थन के लिए हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं.
मोहम्मद मुइजू को राष्ट्रपति बने अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं. नवंबर 2023 में ही वो चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने हैं. और विपक्ष उन्हें अभी पद से हटाने की कोशिश में जुट गया है.
मालदीव की संसद में जो दो पार्टियां उनके खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रहीं हैं, उन्होंने भारत विरोधी रुख को लेकर मुइज्जू सरकार की आलोचना की थी.
दोनों पार्टियों ने हाल ही में कहा था कि मालदीव की मौजूदा सरकार को देश के लोगों की भलाई के लिए सभी सहयोगी देशों के साथ काम करना चाहिए.