मालदीव में मोइज्जू की सरकार के मंत्रियों ने पीएम मोदी की आलोचना की. इस कारण मालदीव का भारतीय पर्यटकों ने बायकॉट कर दिया.
इसके बाद भारतीयों ने सोशल मीडिया पर मालदीव के बायकॉट का हैशटेग चला दिया. हालांकि मोदी का विरोध करने पर इन मंत्रियों को पद से हटा दिया गया था.
मालदीव को भारत से पंगा काफी महंगा पड़ा है. वैसे मोइज्जू जब से राष्ट्रपति बने हैं, वे भारत विरोधी कदम उठा रहे हैं.
अब मालदीव में विपक्ष पूरी तरह मोइज्जू का विरोध कर रहा है. यहां तक कि मोइज्जू के खिलाफ विपक्ष महाभियोग लाने की तैयारी में है.
मालदीव जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता कासिम इब्राहिम ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों से औपचारिक रूप से माफी मांगने की बात कही है. है.
कासिम इब्राहिम ने कहा कि पड़ोसी देश के बारे में हमें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए, जो दोनों देशों के रिश्ते को प्रभावित करती है. मैं राष्ट्रपति मोइज्जू से औपचारिक रूप से माफी मांगने के लिए कहता हूं.है.
रिपोर्ट के मुताबिक, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर करने की तैयारी में है.
एमडीपी के सांसद ने स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए कहा ‘हमने और डेमोक्रेटस ने मिलकर महाभियोग प्रस्ताव को लेकर तय संख्या में साइन कर दिए हैं. इसे जल्द ही संसद में जमा किया जाएगा'.