ममता बनर्जी ने खुद घोंट दिया INDIA Alliance का गला? किया ये ऐलान
लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के जरिए एक मंच पर आए विपक्षी दलों में फूट शुरू हो गई है.
सीट शेयरिंग और संयोजक को लेकर जहां अभी तक सहमति नहीं बनी है, तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए इंडिया अलायंस को तगड़ा झटका दे दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी (टीएमसी) गठबंधन में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी.
ममता बनर्जी ने गठबंधन पर आरोप लगाया है कि उनके सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया गया.
ममता बनर्जी की ओर से दिए गए इस बयान में, गठबंधन में उनकी की गई उपेक्षा को लेकर दर्द भी दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि "गठबंधन को जो मैंने सुझाव दिए थे, उन्हें खारिज कर दिया गया.
इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है."
ममता बनर्जी ने इस दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि " वह पश्चिम बंगाल में यात्रा करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी शिष्टाचार के नाते भी मुझे नहीं दी गई.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के 28 दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन के मंच पर खड़े हुए थे.
ऐसे में अब ममता बनर्जी का अलग हो जाना भी गठबंधन के सियासी भविष्य पर तलवार लटक गई है.