शख्स ने खरीदी 100 साल पुरानी किताब, कीमत इतनी की जिंदगी भर करेंगे ऐश
बहुत से लोगों को किताबें पढ़ने का इतना शौक होता है कि अगर उन्हें कोई किताब पसंद आ जाए, तो फिर वो उसे झट से खरीद लेते हैं.
उसकी कीमत तक पर ध्यान नहीं देते. पर कभी-कभी कीमत पर ध्यान देना पड़ जाता है, अगर वो किताब करोड़ों की हो.
हाल ही में एक बिजनेसमैन को जब 100 साल पुरानी किताब ऑनलाइन बिकती नजर आई, तो उसने तय किया कि वो उस दुर्लभ किताब को खरीद लेगा.
पर उस 1 किताब को खरीदने के लिए उसने जितने रुपये दिए हैं, उतने में आदमी एक आलीशान बंगला खरीद सकता है.
अमेरिका के इडाहो में रहने वाले 44 साल के रसेल ब्रनसन (Russell Brunson) एक बिजनेसमैन हैं. उन्हें ई-बे पर एक किताब दिखी.
किताब का नाम था 'द लॉ ऑफ सक्सेस'. ये किताब अमेरिकी लेखक नेपोलियन हिल द्वारा 1925 में लिखी गई थी.
करीब 100 साल पुरानी इस किताब का पहला एडिशन, जिसपर नेपोलियन का साइन था, ऑनलाइन बिक रहा था.
ये देखकर रसेल का मन हो गया कि वो उस किताब को खरीद लें. किताब की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी 11 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो इस किताब को धूल से बचाना चाहते थे, इस वजह से वो इसे एक प्राइवेट प्लेन में लेकर घर आए.