शख्स ने एकसाथ 38 कुत्तों को टहलाकर अपने नाम किया खिताब, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको पता होगा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एक ऐसी किताब है, जिसमें लोगों के अनोखे कारनामे रिकॉर्ड के रूप में दर्ज होता है.

यहां अपना नाम दर्ज करवाने के लिए लोगों को कुछ ऐसा कर के दिखाना होता है जो पूरी दुनिया में किसी ने नहीं किया हो. 

अगर वह शख्स ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है.

अब इस शख्स को ही देख लीजिए जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में इस वजह से दर्ज हो गया क्योंकि उसने एक साथ 38 कुत्तों को वॉक पर ले गया था. 

इस शख्स का नाम मिशेल रूडी है जो डॉग लवर है. मिशेल रूडी ने हाल में ही एक साथ सबसे अधिक कुत्ता टहलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड किसी और के नाम पर था जिसने एक बार में 36 कुत्तों को टहलाकर 5 सितम्बर को यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

वह शख्स साउथ कोरिया का रहने वाला था और उसका नाम था चुंगचेओंगबुक-डो. लेकिन अब मिशेल रूडी ने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उस खिताब को अपने नाम कर लिया है.

मिशेल के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले कारामात को गिनीज वर्ल्ड बुक ने खुद अपने X हैंडल पर उनकी तस्वीर को शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि मिशेल को करीब 1 किमी (0.6 मील) तक सभी कुत्तों को घुमाना पड़ा और इस दौरान सभी कुत्तों के गले में पट्टा डला हुआ था. 

जिन कुत्तों को मिशेल ने टहलाया था वे सभी आवारा कुत्ते थे, जिन्हें KK9R नाम के एक एजेंसी ने शेल्टर होम में रखते थे.

मिशेल ने इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद कहा कि वह इतने सारे कुत्तों के साथ खेलने के लिए उत्साहित थे. ये सभी कुत्ते बहुत अच्छे हैं और वे एक अच्छे घर के हकदार हैं, उन्हें बस थोड़े से प्यार की ज़रूरत है.

इस रिकॉर्ड को कायम करने के पीछे मिशेल का एक लक्ष्य ये था कि, वे चाहते हैं कि लोग उन कुत्तों को गोद लें, जिनकी मदद से उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.