हिंसा की आग में जलने वाले मणिपुर के मामलों की जांच सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को सौंप दी है
CBI ने अब तक 8 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें मणिपुर में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से संबंधित 2 मामले भी शामिल हैं
अब केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) मणिपुर हिंसा से जुड़े 9 और मामलों की जांच करेगी
CBI के पास अब कुल 17 केस हैं. जिनमें वह मैतेई महिला से गैंगरेप के मामले की भी जांच कर सकती है
CBI के पास और केस भी आ सकते हैं, जिनमें खासकर महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न, कुकी महिला के वायरल वीडियो के मामले शामिल होंगे
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि मणिपुर में 6523 FIR दर्ज की गई हैं, इनमें से 11 केस महिलाओं और बच्चों की हिंसा से जुड़े हैं
सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त को कहा था कि मणिपुर में हिंसा से जुड़े मामलों की 42 SIT जांच करेंगी, इन SIT के काम की निगरानी DIG रैंक का अफसर करेगा
सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें (SIT) की जांच की निगरानी का ज़िम्मा महाराष्ट्र के पूर्व DGP दत्तात्रेय पटसालगिकर (Dattatray Padsalgikar) को सौंपा है
हिंसा की जांच की निगरानी कर रहे पटसालगिकर CBI के अलावा राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई 42 SIT के कामकाज पर भी नजर रखेंगे
बता दें कि मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा में 160 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं
यहां समाज जातीय आधार पर बंटा हुआ है, ऐसे में जांच एजेंसी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है