5.99 लाख की इस कार का पूरा देश हुआ दीवाना, हुंडई क्रेटा से लेकर टाटा नेक्सॉन तक फेल

मारुति सुजुकी स्विफ्ट बीते जुलाई 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

बीते जुलाई में 17,896 लोगों ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक खरीदी

स्विफ्ट ने वैगनआर को पीछे छोड़ दिया है और देशवासियों की फेवरेट कार बन गई है

प्रीनियम हैचबैक Baleno दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Maruti Suzuki Brezza एसयूवी रही, जिसे 16,543 ग्राहकों ने खरीदा

ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की किफायती एमपीवी अर्टिगा चौथे नंबर पर रही

Hyundai Creta 5वें नंबर पर पहुंच गई और इसे जुलाई 2023 में 14,062 ग्राहकों ने खरीदा

टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Maruti Suzuki Dzire रही