पीएम मोदी के NaMo App से मुकाबला करने मायावती ला रहीं हैं यह ऐप

मायावती के नेतृत्व वाली बसपा साल 2024 के आम चुनाव से पहले युवाओं और नए वोटरों को साधने पर जोर दे रही है.

साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बड़ा दांव चलने की तैयारी में है.

मुख्यतः दलितों की पार्टी मानी जाने वाली बसपा जल्द ही एक मोबाइल ऐप लॉन्च करेगी, जो प्रचार का बड़ा जरिया हो सकता है.

मायावती के जन्मदिन यानी कि 15 जनवरी, 2024 को लाए जाने वाले इस 'बहनजी' ऐप को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

माना जा रहा है कि इस मोबाइल ऐप के जरिए मायावती लोगों से जुड़ेंगी और उनकी पार्टी युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी.

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह ऐप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'नमो ऐप' की तर्ज पर बना है.

समझा जा सकता है कि मायावती और बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं.

2024 में बसपा का हाथी किसी भी तरह पीछे न रहे, इसके लिए मायावती ने इस ऐप को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए हैं.

बसपा इसके जरिए घर-घर तक पहुंचना चाहती है. पार्टी में आकाश आनंद (उत्तराधिकारी) के आने के बाद इसे और डेवलप किया गया है.

ऐसे में अब आने वाला समय ही बताएगा कि सोशल मीडिया वॉर में बीजेपी के मुकाबले बसपा का हाथी कितना तेज दौड़ पाएगा.