New York के मेंयर ने राम मंदिर को लेकर कह दी बड़ी बात, हो रही तारीफ
राम मंदिर को लेकर न केवल पूरे देश में उत्साह है, बल्कि विदेशों में भी इसकी धूम मची हुई है
ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक हर जगह भारतीय समुदाय के अलावा दूसरे लोगों में भी इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है
हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान न्यूयॉर्क में माता की चौकी समारोह में शामिल हुए
इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर बड़ी बात भी कही
अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम ने कहा कि, “अगर हम न्यूयॉर्क शहर में हिंदू समुदाय को देखें, तो यह (राम मंदिर) बेहद महत्वपूर्ण है"
उन्होंने कहा कि "यह उन्हें (भारतीयों) जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता को ऊपर उठाने का मौका देता है.”
न्यूयॉर्क के मेयर भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित माता की चौकी में भी शामिल हुए वहीं इस दौरान वह माता की आरती भी करते दिखे
वहीं उनका भारतीय समुदाय द्वारा खास तौर पर स्वागत किया गया
22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे