इन देशों में MBBS की पढ़ाई है बेहद सस्ती, जानकर चौंक जाएंगे आप

मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या रुपये को लेकर आती है.

मेडिकल की पढ़ाई को काफी महंगा माना जाता है, जिसकी वजह से लाखों छात्रों का सपना इसलिए भी नहीं पूरा हो पाता है क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं. 

लेकिन भारत के अलावा दुनिया में कई देश है, जहां पर MBBS जैसे कोर्स की पढ़ाई कम रुपये में पूरी की जा सकती है.

इन देशों में MBBS की फीस 5 से 10 लाख रुपये सालाना होती है. जबकि भारत में 15-20 लाख रुपये सालाना फीस चुकानी पड़ती है. 

चीन और किर्गिस्तान में MBBS की सालाना फीस  8-10 लाख रुपये है.

स्वीडन में MBBS की सालाना फीस 6-15 लाख रुपये तक है.

पोलैंड में सालाना फीस 10 लाख रुपये है.

रूस में 15 लाख रुपये सालाना में आप MBBS का कोर्स कर सकते हैं.

हालांकि विदेश से MBBS की पढ़ाई करने के लिए भी NEET-UG की परीक्षा को पास करना जरूरी है. बता दें कि ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. भारत एक्सप्रेस इसकी पुष्टि नहीं करता है.