15 लाख करोड़ के पार निकला अडानी की कंपनी का एमकैप

अडानी समूह के लिए नए साल की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है.

आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ा एक अहम फैसला सुनाया, जिसके बाद अडानी समूह के सारे शेयर रॉकेट बने हुए हैं.

शेयरों की इस जबरदस्त रैली से अडानी समूह का सम्मिलित मार्केट कैप आज 15 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है.

अडानी समूह के शेयरों में सुबह से ही शानदार तेजी दिख रही है. अडानी के सभी 10 शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत फायदे के साथ की.

सुबह तो अडानी के कुछ शेयर 16 फीसदी तक की तेजी में थे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सारे शेयर ग्रीन जोन में बने रहे.

सुप्रीम कोर्ट में आज अडानी समूह की जांच से जुड़ी कई याचिकाओं पर एक साथ फैसला सुनाया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के द्वारा लगाए गए आरोपों की सेबी के द्वारा की जा रही जांच को एसआईटी या किसी अन्य जांच एजेंसी के पास ट्रांसफर करने की कोई जरूरत नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने उसे सत्य की जीत करार दिया.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट से पता चलता है कि सत्य की जीत होती है. सत्यमेव जयते.