Boji हर दिन 29 सबवे स्टेशन (मेट्रो/ट्रेन) को पार करने के बाद बस में सवार होता है. फिर 11 बस स्टॉप पार कर वह फेरी में चढ़ता है और उसके बाद वह अपने गंतव्य तक पहुंचता है.
आपको बता दें साल 2021 में जब Boji के बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वह कोई Street Dog नहीं बल्कि एक पालतू कुत्ता है, जिसके मालिक की मौत हो गयी है.