कुत्ते वफादार होते हैं, इन अनमोल जानवरों की ना जाने कितनी ही कहानियां हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर दिन लगातार 5 सालों से लगभग 60 किमी लंबा सफर तय करता है.

जी हां, आपको सुनने में भी हैरानी होगी लेकिन ये बात सच है. इस कुत्ते का नाम है Boji यह तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल (İstanbul) शहर में रहने वाला है.

Boji हर दिन 29 सबवे स्टेशन (मेट्रो/ट्रेन) को पार करने के बाद बस में सवार होता है. फिर 11 बस स्टॉप पार कर वह फेरी में चढ़ता है और उसके बाद वह अपने गंतव्य तक पहुंचता है.

Boji को हर दिन सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हुए अपना सफर तय करते देख स्थानीय लोगों में उसकी कहानी जानने की उत्सुकता बढ़ गई. 

आपको बता दें साल 2021 में जब Boji के बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वह कोई Street Dog नहीं बल्कि एक पालतू कुत्ता है, जिसके मालिक की मौत हो गयी है.

Boji अपने मालिक के साथ हर वीकेंड पर इसी रूट से घूमने निकलता था. इस तरह से Boji अपने मालिक को याद करता है.

Boji के इस सफरनामे को देखने के बाद इस्तांबुल की स्थानीय सरकार ने भी एक नोटिस जारी किया था कि Boji से कोई भी किराया नहीं वसूला जाएगा.

यह कुत्ता हर दिन  स्टेशन पर सुबह के ठीक 8 बजे खड़ा मिलता है. अगर ट्रेन/मेट्रो में सीट खाली न हो तो वह शांति से ट्रेन की जमीन पर बैठ जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि साल 2022 में Boji को तुर्की के एक अमीर व्यापारी उमर कॉक (Omer Koc) ने अपना लिया है.