नर्स बनी सीरियल किलर, 17 मरीजों की ली जान, मिली ये बड़ी सजा 

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक नर्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

इस नर्स पर घातक इंसुलिन खुराक से 17 मरीजों की हत्या करने का आरोप था.

उसे हत्या के तीन मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

सुनवाई के दौरान 41 वर्षीय हीथर प्रेसडी को लगातार तीन आजीवन कारावास और 380-760 साल की लगातार जेल की सजा दी गई.

उसने 2020 और 2023 के बीच चार काउंटियों में पांच स्वास्थ्य सुविधाओं में रहने वाले कम से कम 17 मरीजों की मौत में भूमिका निभाई. पीड़ितों की उम्र 43 से 104 वर्ष के बीच थी.

सहकर्मी अक्सर प्रेसडी के व्यवहार पर सवाल उठाते थे और कहते थे कि वह अक्सर अपने मरीजों के प्रति तिरस्कार दिखाती थी और उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करती थी.

प्रेसडी को हत्या के तीन मामलों और हत्या के प्रयास के 19 मामलों में दोषी ठहराया गया.

मई 2023 में शुरू में उस पर नर्सिंग होम के दो मरीजों की हत्या करने और तीसरे को घायल करने का आरोप लगाया गया था.

आगे की जांच में उसके खिलाफ दर्जनों और आरोप सामने आए है.