अगर आप विंडोज 10 यूज करते हैं तो ये न्यूज़ आपके के लिए बेहद जरूरी है. दरअसल Microsoft ने Windows 10 के लिए सपोर्ट खत्म करने का फैसला किया है.

Microsoft ने घोषणा की है कि माइक्रोसॉफ्ट का 10 साल पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 इस साल के अंत में सपोर्ट से बाहर हो जाएगा. यानी अब कंपनी इसे अब कोई सपोर्ट नहीं देगी.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट कंपनी 14 अक्टूबर 2025 को खत्म होगा, जिसका मतलब है कि दुनिया भर के करोड़ों कंप्यूटरों को सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाएगा.

इसका मतलब है कि कंपनी अब Windows 10 यूजर्स के लिए मुफ्त सुरक्षा अपडेट जारी नहीं करेगी जिसके बाद यूजर्स को नए सुरक्षा खतरों, डेटा लीक और मैलवेयर हमलों का सामना करना पड़ सकता है.

साइबर विशेषज्ञों का सुझाव है कि Windows 10 यूजर्स को जल्द से जल्द नए विंडोज या फिर दूसरे ऑपरेटिंग सिस्मट पर अपडेट कर लेना चाहिए.

Microsoft Windows 10 यूजर्स को एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट प्रोग्राम की पेशकश कर रहा है, जिसके तहत एक साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

अगर आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर Windows 11 के लिए तैयार नहीं हैं, तो आप Linux या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करने का आप्शन चुन सकते हैं.

Linux के अलावा, यूजर्स Chrome OS Flex का भी विकल्प चुन सकते हैं, जिससे वे अपने पुराने लैपटॉप को क्रोम ओएस पर अपग्रेड कर सकते हैं.

Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, Windows 10 के सक्रिय यूजर्स की संख्या लगभग 80 करोड़ है, जबकि Windows 11 यूजर्स की संख्या 43.5 करोड़ है.