दिन में नहीं खोल सकते स्लीपर में मिडिल सीट, तो जान लें क्या है AC कोच के नियम

भारतीय रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्रियों के लिए कई नियम बनाए होते हैं. इनमें एक नियम सीटों को लेकर के भी है.

रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन में सफर के दौरान स्लीपर कोच में मिडिल सीट को कब से लेकर कब तक खोला जा सकता है. इसे लेकर भारतीय रेलवे ने एक समय सीमा निर्धारित की है.

उससे पहले और उससे बाद तक यात्री मिडिल सीट को नहीं खोल सकते. भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक स्लीपर कोच में यात्री रात 10 बजे के बाद ही मिडिल सीट को खोल सकते हैं.

रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही यात्रियों को मिडिल सीट खोलने की अनुमति होती है.

इससे ज्यादा देर तक सेट खोली तो और इससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई तो फिर यात्री टीटीई से आपकी शिकायत कर सकते हैं. इससे बाद टीटीई आपको मिडिल सीट बंद करने के लिए कहेगा.

भारतीय रेलवे में AC के तीन कोच होते हैं. जिनमें थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी कोच होते हैं. इन सभी कोचों में सफर करने को लेकर अलग-अलग नियम होते हैं.

ट्रेन के थर्ड एसी कोच में सीटिंग सिस्टम लगभग स्लीपर जैसा ही होता है. इसमें दो साइड तीन-तीन सीटें, तो वहीं एक साइड दो सीटें होती हैं.

जहां स्लीपर में मिडिल सीट को कब से कब तक खोला जाता है. इसे लेकर नियम तय है. तो वहीं थर्ड एसी को लेकर के भी इस तरह का नियम लागू है.

बता दें थर्ड एसी के लिए मिडिल सीट खोलने के नियमों में थोड़ी छूट थी. यानी आप 9 बजे मिडिल सीट खोल सकते थे, जो कि सुबह 6 बजे तक खुली रखी जा सकती थी.

लेकिन अब रेलवे ने इन नियमों में बदलाव कर दिया है अब थर्ड एसी में भी रात 10 बजे के बाद ही मिडिल सीट खोल सकते हैं.