भारत में इस जगह पर है मिनी मालदीव, बेहद खूबसूरत है यहां का नजारा
अगर आप भी मालदीव जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट नहीं बैठ रहा है, तो आप निराश मत होइए.
जी हां हम आपको ऐसी टूरिस्ट डेस्टीनेशन बताने जा रहे हैं, जहां आप कम पैसे में भारत में ही मालदीव की सैर कर सकते हैं.
यह जगह उत्तराखंड के टिहरी में है. यहां आप मालदीव जैसा भरपूर मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा यह ट्रिप आपके बजट में भी रहेगी.
उत्तराखंड का मिनी मालदीव टिहरी बांध पर बसा हुआ है. यह गंगा नदी और भागीरथी नदी के ऊपर बनाया गया है.
इस जगह को 'फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स' भी कहते हैं. यहां से आपको पहाड़ और खूबसूरत वादियां देखने को मिलेंगी.
खास बात यह है कि फ्लोटिंग हाउस में रहने के अलावा अन्य कई चीजों का भी मजा उठा सकते हैं.
यहां नदी में आप कई मजेदार एक्टिविटीज कर सकते हैं, जैसे- स्पेशल बोटिंग, बनाना राइड और पैरासेलिंग.
इसे अलावा अन्य कई वॉटर फन एक्टिविटीज जैसे- कयाकिंग, बोटिंग, ज़ोरबिंग, बनाना वोट सवारी, बैंडवेगन वोट सवारी, हॉटडॉग सवारी, पैराग्लाइडिंग और जेट स्कीइंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
बता दें कि गर्मी के मौसम में यहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं.