माइनस 20 डिग्री तापमान...ऐसे हुई थी अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत
तारीख 21 जनवरी 2024… जगह अमेरिका का इलिनोइस इलाका.. यहां 20 जनवरी की रात से ही पुलिस एक लड़के की तलाश कर रही थी.
लड़के का नाम था अकुल धवन. भारतीय मूल का यह लड़का यहां यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस अर्बाना- शैंपेन का छात्र था.
देर रात से ही वह लापता था. उसकी लोकेशन यूनिवर्सिटी के आस-पास की आ रही थी. लेकिन वो मिल नहीं रहा था.
फिर अगले दिन वहीं यूनिवर्सिटी कैपस के पास के इलाके में उसकी लाश मिली. जिससे देख सभी के होश उड़ गए.
अकुल धवन की मौत कथित तौर पर कई घंटों तक लापता रहने के बाद हो गई थी. अकुल की मौत की यह घटना जनवरी में हुई थी.
भारतीय-अमेरिकी छात्र की मृत्यु शराब के नशे में होने और अधिक वक्त तक जरूरत से ज्यादा ठंडे तापमान में रहने के बाद से हुई.
दरअसल, इलिनोइस और मध्यपश्चिम के अधिकांश हिस्सों में जनवरी में भीषण ठंड और जमा देने वाली सर्दी होती है.
ठंडी हवाओं के चलने के साथ यहां का तापमान -20 से -30 डिग्री तब भी चला जाता है.
कैनोपी क्लब में एंट्री न मिलने के बाद अकुल वहीं बाहर खड़ा रहा. जिस कारण उसकी हाइपोथर्मिया से मौत हो गई.