मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है, जो 1951 से आयोजित की जा रही है. 

इसमें मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ जैसी प्रतियोगिताओं में दुनियाभर की सुंदरियां भाग लेती हैं.

इन खिताबों के जरिए खूबसूरती के साथ किसी प्रतिभागी की बुद्धिमता का भी आकलन होता है. मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड दुनिया में दो सबसे पुरानी प्रतियोगिताएं हैं.

मिस यूनिवर्स का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका और मिस वर्ल्ड का आयोजन ब्रिटेन द्वारा किया जाता है. 

दुनियाभर में कुछ देश ऐसे हैं, जहां की सुंदरियों ने एक बार से अधिक ये खिताब अपने नाम किए हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं  उन देशों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. 

America इन देशों में सबसे टॉप पर अमेरिका है, जिसने 9 बार से ज्यादा मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है.

Venezuela अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर वेनेज़ुएला है. जिसने 7 बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है. 

Puerto Rico वहीं तीसरे नंबर पर प्यूर्टो रिको है. इस देश ने 5 बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब आपने नाम किया है.

Philippines इसके बाद चौथे नंबर पर फिलीपींस है जिसने 4 बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है.

India वहीं भारत, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और स्वीडन ने तीन-तीन बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. 

गौरतलब है, मेक्सिको में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में डेनमार्क की विक्टोरिया केआर को विजेता चुना गया है.