मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ताज की कीमत एक लाख डॉलर (82 लाख 92 हजार 240 रुपये) है.
मिस यूनिवर्स का ताज लेबनान और स्वीटजरलैंड की कंपनी Mouawad डिजाइन करती है. ताज के बीच में 62.83 कैरट का हीरा होता है जो 1,770 छोटे-छोटे हीरों से घिरा होता है.
मिस यूनिवर्स की वेबसाइट के मुताबिक, ताज की कीमत 50 लाख डॉलर है. विजेता जब मिस यूनिवर्स का खिताब लौटाती है तब उसे ताज की नकल दी जाती है.