मिस वर्ल्ड को मिली इतनी बड़ी रकम, ताज की कीमत ही...

ब्यूटी पीजेंट को लेकर दुनियाभर के लोगों में खासा क्रेज देखने को मिलता है. हर साल लाखों की संख्या में लोग इन सौंदर्य प्रतियोगिताओं को देखते हैं.

दुनिया के दो सबसे बड़े ब्यूटी पीजेंट मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जीतने वाली महिलाओं को ताजपोशी की खबर दुनियाभर में सुर्खियां बनती हैं.

9 मार्च को ही मिस वर्ल्ड 2024 का ऐलान किया गया जिसका खिताब चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिज्सकोवा ने जीता.

विजेता मिस वर्ल्ड संस्था की तरफ से चलाए जा रहे मानवीय मदद, मेडिकल और पर्यावरण संबंधी कई चैरिटैबल संस्थाओं की एंबेसेडर बनाई जाती हैं.

मिस वर्ल्ड बनते ही विजेता को ताज के साथ-साथ 10 लाख डॉलर दिए जाते हैं ताकि वो उसे लोगों की मदद और उनके जीवनस्तर को अच्छा बनाने में इस्तेमाल कर सके.

मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जीतने वाली महिलाओं के सिर पर हीरों और मोतियों से बना हुआ जगमगाता ताज पहनाया जाता है. ये ताज बेहद खास होता है.

मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ताज की कीमत एक लाख डॉलर (82 लाख 92 हजार 240 रुपये) है.

मिस यूनिवर्स का ताज लेबनान और स्वीटजरलैंड की कंपनी Mouawad डिजाइन करती है. ताज के बीच में 62.83 कैरट का हीरा होता है जो 1,770 छोटे-छोटे हीरों से घिरा होता है.

मिस यूनिवर्स की वेबसाइट के मुताबिक, ताज की कीमत 50 लाख डॉलर है. विजेता जब मिस यूनिवर्स का खिताब लौटाती है तब उसे ताज की नकल दी जाती है.