मोदी, बाइडेन या पुतिन, किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मिली जीत के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. इसी के साथ नरेंद्र मोदी देश के दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं, जो तीन बार देश के पीएम बने. 

पीएम मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है. उन्हें ग्लोबल लीडर के तौर पर भी जाना जाता है. 

पीएम मोदी ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में टॉप बने हुए हैं. उन्हें इस लिस्ट में 75 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. 

दुनिया के तमाम देशों के दिग्गज लीडर्स की सैलरी को लेकर अक्सर सवाल लोगों में सवाल रहता है कि इन्हें कितनी तनख्वाह मिलती होगी?

आइये आपको बताते हैं कि पीएम मोदी, जो बाइडेन और रूस-चीन के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है?

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के किंग को 9.6 अरब डॉलर सालाना सैलरी मिलती है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को सालाना 3. 34 करोड़ डॉलर सालाना सैलरी मिलती है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सालाना 1.13 करोड़ डॉलर सालाना सैलरी मिलती है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को सालाना 84 हजार डॉलर (70,12,261 रुपये) सैलरी मिलती है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सालाना 18 लाख रुपये सैलरी मिलती है.