मोदी के सबसे अच्छे दोस्त ने Lakshadweep को लेकर किया बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणी के बाद दोनों देशों के बी तल्खी बढ़ गई है.
इसी बीच भारत के सबसे अच्छे मित्र देशों में शामिल इजरायल ने लक्षद्वीप को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
इजरायल ने कहा है कि वह इस केंद्र शासित प्रदेश में समुद्री पानी को साफ करने के प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू करेगा.
भारत में इजरायली दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.
जिसमें लिखा गया है कि "डिसेलिनेशन प्रोजेक्ट शुरू करने के भारत सरकार के अनुरोध पर हम पिछले साल लक्षद्वीप गए थे.
इजरायल कल से ही इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार है.
ये तस्वीरें उन लोगों के लिए हैं, जो अभी तक लक्षद्वीप की सुंदरता को नहीं देख पाए हैं. इन तस्वीरों में इस द्वीप के मनमोहक और आकर्षक दृश्यों को देखा जा सकता है."
बता दें कि लक्षद्वीप में पीने के मीठे पानी की काफी दिक्कत है. इसलिए इजरायल समुद्र के खारे पानी को मीठे पानी में बदलने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेगा.
इजयरायल के पास समुद्र के पानी को मीठे पानी में बदलने की तकनीक है. जिसे डिसेलिनेशन कहते हैं.