Mondo Duplantis: पोल वॉल्ट में 10वीं बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
पोलैंड में एथलेटिक्स की एक शानदार शाम रही, जब स्वीडन के Mondo Duplantis ने रविवार को सिलेसिया डायमंड लीग मीट में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.
स्वीडिश पोल वॉल्टर Mondo Duplantis ने पुरुषों के पोल वॉल्ट में 10वीं बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है.
24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने रविवार को सिलेसिया डायमंड लीग के दौरान अपने दूसरे प्रयास में 6.26 मीटर की ऊंचाई पार की.
2 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता Duplantis ने पेरिस ओलंपिक में 6.25 मीटर की ऊंचाई पार कर पिछला विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
संयोग से डुप्लांटिस ने पहली बार पोलैंड में ही फरवरी 2020 में पुरुषों के पोल वॉल्ट में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था. उसी देश में उन्होंने साढ़े चार साल बाद अपना 10वां विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया है.
यह पिछले 12 महीनों में उनका चौथा विश्व रिकॉर्ड भी है, जो 2023 सीज़न-फ़ाइनल में यूजीन (यूएसए) में वापस जाता है.