मानसून में खूबसुरत पर खतरनाक है यहां पर पर्यटन!
मानसून का मौसम बेहद ही खूबसुरत होता है, ये हरियाली के साथ ताजगी और नई ऊर्जा लेकर आता है जिसकी वजह से सभी इसमें घुमने का प्लेन बना ही लेते है.
लेकिन इस मौसम में खतरनाक हो सकता है घुमना, आइए जानते है उन जगहों को जो इस मौसम में पर्यटक दृष्ति से होते हैं खतरनाक.
केदारनाथ बेहद ही खूबसुरत आध्यात्मिक स्थल है लेकिन मानसून में यहां के रास्ते टूटने
लगते हैं
और जगह-जगह फिसलन बढ़ जाती है.
केदारनाथ
केदारनाथ में स्थित कई नदिया और झरने है जिसमें
इस
मौसम में उफान आने लगते हैं और भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है.
उत्तराखंड के बाद सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है पर मानसून में रास्ते बंद किए जाने लगते है क्योंकि यहां भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है.
नैनीताल
पहाड़ों की रानी मसूरी में मानसून अपने साथ फिसलन और लैंडस्लाइड जैसे खतरे लेकर आता है जो खतरनाक साबित हो सकता है.
मसूरी
उत्तराखंड का अल्मोड़ा बेहद ही खूबसूरत और मन को शांती देने वाली जगह है पर मानसून में ये जगह शोर से भर जाता है.
अल्मोड़ा
मानसून में यहां बादल फटने, भूस्खलन और बारिश से रास्ते जाम होने का खतरा बढ़ जाता है जिससे यहां पर टूरिज्म चुनौतीपूर्ण हो जाता है.
बारिश में इस जगह घुमना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि यहां पर भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं है और रास्ते बंद होने लगते है.
पिथौरागढ़