मोसाद ने 10,000 KM दूर से बचा ली यहूदियों की जान 

इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध के बीच ही यहूदियों पर भी जमकर हमले किए जा रहे हैं. 

हमास के साथ युद्ध के बीच भी इजरायल से बाहर यहूदियों की जान बचाने को लेकर मोसाद भी सक्रिय है.

इस बीच ब्राजील के प्रधानमंत्री ने खुलासा किया है कि यहूदियों पर आतंकी हमले की एक बड़ी कोशिश नाकाम हुई है. 

इस हमले की प्लानिंग हिजबुल्लाह आतंकियों ने की थी. 

हिजबुल्लाह के इन आतंकियों को अरेस्ट कराने का काम इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने किया है. 

मोसाद ने 10,000 किलोमीटर दूर से ही यहूदियों की जान बचा ली है. 

मोसाद से मिली इस हेल्प को लेकर ब्राजील के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी सराहन की है. 

बता दें कि दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में से एक मानी जाती है, जो कि दुश्मन को ढूंढ कर उसे मौत के घाट उतार देती है.