फोर्ब्स एडवाइजर ने पर्यटकों के लिए सबसे ज्यादा और सबसे कम जोखिम वाले शहरों को तय करने के लिए सात प्रमुख मानको के आधार पर 60 अंतरराष्ट्रीय शहरों की रैंकिंग किया.
फोर्ब्स एडवाइजर लिस्ट के मुताबिक, वेनेजुएला के काराकास को दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना गया है. इसे 100 में 100 स्कोर दिया गया है.
यानी कराची में अपराध, हिंसा, आतंकवादी खतरे, प्राकृतिक आपदाओं का डर काफी ज्यादा है. कई रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं, जिसमें बताया गया है कि कराची रहने लायक शहर नहीं है.
वहीं इस लिस्ट में लागोस (नाइजीरिया), मनीला (फिलीपींस), ढाका (बांग्लादेश), बोगोटा (कोलंबिया), काहिरा (मिस्र), मेक्सिको सिटी (मेक्सिको), क्विटो (इक्वाडोर) शामिल है.
ये रही लिस्ट - सिंगापुर, जापान का टोक्यो शहर, कनाडा का टोरंटो शहर, ऑस्ट्रेलिया का सिडनी, स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख, डेनमार्क का कोपेनहेगन, दक्षिण कोरिया का सियोल, जापान का ओसाका, ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न, नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शामिल है.