भारत समेत दुनियाभर में कई ऐसे शहर हैं, जहां रहना आसान नहीं है. दरअसल, ये शहर इतने ज्यादा महंगे हैं कि आप यहां जितना कमाएंगे उससे ज्यादा आपका खर्च हो जाएगा.
मुंबई (Mumbai) कॉस्ट ऑफ लिविंग के मर्सर सर्वे 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, देश का सबसे महंगा शहर मुंबई है. यह शहर अपने खूबसूरत बीच और नाइटलाइफ के लिए फेमस है.
Kolkata (कोलकाता) कोलकाता अपने इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और कला के लिए जाना जाता है. यह भारत के तीसरे सबसे महंगे शहरों में से एक है.
Bengaluru (बेंगलुरु) वहीं चौथे नंबर पर बेंगलुरु है. भारत की सिलिकॉन बैली कहा जाने वाला बेंगलुरु भारत के सबसे महंगे शहरों में से एक है. यह शहर अपनी बेहतरीन तकनीकों के लिए भी जाना जाता है.
चेन्नई (Chennai) भारत के कोने-कोने से आईटी में काम करने के लिए लोग यहां आते हैं. यह भारत के महंगे शहरों में से एक है. यहां कई स्कूल और अस्पताल मौजूद हैं.
Hyderabad (हैदराबाद) हैदराबाद भारत के सबसे महंगे शहरों में शामिल है. यह तेजी से बढ़ता आईटी उद्योग का घर है. यहां के महंगे इलाके और घर से एक अलग पहचान देते हैं.
इन शहरों में देश के अन्य शहरों के मुकाबले रहना मुश्किल है. यहां किराया अन्य शहरों के मुकाबले लगभग 10 से 15 फीसदी ज्यादा है.
दुनिया के सबसे महंगे शहर की बात करें तो इस सर्वे के अनुसार, पहले नंबर पर हांगकांग है. जबकी दूसरे नंबर पर सिंगापुर और तीसरे नंबर पर ज्यूरिक है.