भारत समेत दुनियाभर में कई ऐसे शहर हैं, जहां रहना आसान नहीं है. दरअसल, ये शहर इतने ज्यादा महंगे हैं कि आप यहां जितना कमाएंगे उससे ज्यादा आपका खर्च हो जाएगा.
कॉस्ट ऑफ लिविंग की मर्सर सर्वे 2024 जारी किया हैं. इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे महंगे शहरों के बारे में बताया गया है.
कॉस्ट ऑफ लिविंग के मर्सर सर्वे 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, देश का सबसे महंगा शहर मुंबई है. इससे पहले दिल्ली पहले नंबर पर था.
दुनिया के सबसे महंगे शहर की बात करें तो इस सर्वे के अनुसार, पहले नंबर पर हांगकांग है.
जबकि दूसरे नंबर पर सिंगापुर है.
ज्यूरिक दुनिया का तीसरा सबसे महंगा शहर है.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बेसल शहर है.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर बर्न है.
जबकि 6वें नंबर पर न्यूयॉर्क और 7वें लंदन है
दुनिया के सबसे महंगे शहर में मुंबई का स्थान 136वां है.