इन मुस्लिम देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू, दुनिया के 10 देश सबसे ऊपर
भारत की कुल आबादी में से 78.9 प्रतिशत लोग हिंदू धर्म मानने वाले हैं.
वहीं नेपाल की 80.6 फीसदी आबादी हिंदू धर्म को मानती है.
इसके अलावा मॉरीशस में भी 50 फीसदी से अधिक हिंदू निवास करते हैं.
प्यू रिसर्च के साल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी लगभग 1.094 बिलियन है.
बांग्लादेश में हिंदुओं की तीसरी सबसे बड़ी आबादी लगभग 13.8 मिलियन है. यहां की आबादी में 8.2 फीसदी लोग हिंदू धर्म मानने वाले हैं.
इसके अलावा इंडोनेशिया में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हिंदू समुदाय है. इंडोनेशिया के 1.6 फीसदी लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं.
पाकिस्तान में लगभग 4 मिलियन हिंदू हैं, जो इसकी कुल आबादी का 1.9 फीसदी है. पाकिस्तान में लंबे समय से हिंदू धर्म के साथ-साथ बौद्ध धर्म और सिख धर्म का भी पतन हो रहा है.
हिंदू धर्म श्रीलंका का सबसे पुराना धर्म है. श्रीलंका में 3.09 मिलियन के साथ छठी सबसे बड़ी हिंदू आबादी है.
संयुक्त राज्य अमेरिका में 2.51 मिलियन आबादी हिंदू धर्म को मानती है.
लगभग 90 फीसदी अमेरिकी हिंदू अप्रवासी और अप्रवासियों के बच्चे हैं, बाकी 10 फीसदी धर्मांतरित हैं.
ब्रिटेन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अल्पसंख्यकों की तुलना में ब्रिटिश हिंदुओं की आर्थिक स्थिति सबसे बेहतर है.