कथावाचक और भजन गायिका जया किशोरी आज हर किसी के बीच एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. उनकी प्रसिद्धि अब देश-विदेश में फैल चुकी है.
आपने भी जया किशोरी के मोटिवेशनल भाषणों और वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा होगा. लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानते हैं?
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के एक छोटे से गांव सुजानगढ़ में हुआ वह गौड़ ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
जया किशोरी के पिता का नाम राधे श्याम हरितपाल और माता का नाम गीता देवी हरितपाल है. जया किशोरी की एक बहन है जिसका नाम चेतना शर्मा है.
बात करें जया किशोरी की शिक्षा की तो उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की है. इसके साथ ही उन्होंने आध्यात्म का ज्ञान भी प्राप्त किया है.
आपको बता दें जया किशोरी की अभी शादी नहीं हुई है. बचपन में, वह अपने दादाजी से भगवान कृष्ण की कथाएं और कहानियां सुनती थीं.
जया किशोरी को आध्यात्मिक माहौल परिवार से ही मिलना शुरू हो गया. जब 6-7 साल की थीं, तभी आध्यात्मिक सफर की शुरुआत कर दी.
9 साल की उम्र में उन्होंने लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, मधुराष्टकम्रा, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम, और दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम जैसे कई स्त्रोतों को कंठस्थ कर लिया था.
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. जया किशोरी ने बताया था कि उनका असली नाम 'जया शर्मा' था, जो उनकी दादी ने रखा था,
जया किशोरी के गुरु का नाम गोविंद राम मिश्रा है. गुरुजी से ही जया शर्मा को ‘किशोरी’ की उपाधि मिली, जिसके बाद उनका नाम बदलकर जया किशोरी हो गया.