UAE के शाही परिवार में पसरा मातम, हुई इस सुल्तान की मौत
UAE के राष्ट्रपति न्यायालय ने घोषणा की है कि अबू धाबी के शाही परिवार के शेख हज्जा बिन सुल्तान बिन जायद अल नाहयान की मौत हो गई है.
हालांकि अभी तक शेख हज्जा बिन सुल्तान बिन जायद अल नाहयान की मौत का कारण सामने नहीं आया है.
वो शेख सुल्तान बिन जायद अल नाहयान के बेटे थे, जिनकी 2019 में मृत्यु हो गई थी.
राष्ट्रपति न्यायालय ने शेख हज्जा बिन जायद अल नाहयान की मृत्यु पर दुख जताया और अल्लाह से दुआ की.
बता दें शेख हज्जा बिन सुल्तान बिन जायद अल नाहयान की उम्र कितनी थी इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया है. शेख हज्जा की मौत से क्राउन प्रिंस भी दुखी है.
अबू धाबी की शेख सुल्तान बिन जायद मस्जिद में शेख हज्जा बिन सुल्तान बिन जायद अल नाहयान की जनाजे की नमाज हुई, जिसके बाद उन्हें अल बातेन कब्रिस्तान में दफनाया गया.
यूएई स्थित कई लोगों ने शेख हज्जा को श्रद्धांजलि दी और उनकी मृत्यु पर शोक जताया.
शेख हज्जा बिन सुल्तान बिन जायद अल नाहयान अबू धाबी के डिप्टी शासक थे. साथ ही वो पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी थे.
साथ ही उन्होंने अबू धाबी कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष का पद भी संभाला था.