MS Dhoni ने ट्रक ड्राइवर को दिया था ऐसा तोहफा, जन्मदिन को बना दिया बेहद खास
इंग्लैंड के छोटे से शहर ट्रेंट के ट्रक चालक को हमेशा से ही क्रिकेट से बहुत प्यार रहा था और इस खेल ने भी उन पर इस तरब प्यार लुटाया जो उन्होंने कभी नहीं सोचा था.
साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान ट्रक चालक, एंड्रयू साइम्स का 50वां जन्मदिन था, तो धोनी ने उन्हें सरप्राइज देते हुए टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की.
साइम्स ने इस खास पल को शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर बुलाया जाएगा.
धोनी ने साइम्स के जन्मदिन पर खेल के लिए उनकी सेवाओं के लिए एक सम्मान के तौर पर भुवनेश्वर कुमार की जर्सी उन्हें गिफ्ट की, ये एक बेहद खास पल था.
दरअसल, नॉटिंघम मैच में बारिश के कारण साइम्स खिलाड़ियों के खाने का ध्यान रख रहे थे और वहीं से ये कहानी शुरूआत हुई थी.
BCCI के एक अधिकारी को जब पता चला की साइम्स का जन्मदिन है, तो उन्होंने तुरंत ये बात धोनी तक पहुंचाई.
62 साल के हो चुके साइम्स आज भी 2014 का वो पल अपने दिल में बसाए हुए हैं. ये जन्मदिन उनके लिए बेहद खास था.
साइम्स आज भी अपने फोन में रवि शास्त्री के साथ अपनी तस्वीर को बड़े गर्व से दिखाते हैं. क्योंकि शास्त्री उनके फेवरेट कॉमेंटेटर में से एक थे.
साइम्स को साल 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच से पहले ट्रॉफी मैदान पर लाने का मौका भी मिला था.