Mughal Era : कौन था वो मुगल बादशाह जिसने गोहत्या पर रोक लगाई थी?

क्‍या आपने उस मुगल शासक के बारे में सुना है, जिसने हिंदुस्‍तान में गो हत्या पर बैन लगाया था?

यहां हम आपको बताने वाले हैं उस मुगल शासक का नाम, जिसने अपने शासनकाल में गो हत्या बैन की थी

वो मुगल बादशाह थे-  बहादुर शाह जफर

वह (1775-1862) भारत में मुग़ल साम्राज्य के आखिरी शहंशाह, और उर्दू के जाने-माने शायर थे

कहा जाता है कि उस मुगल शासक को अंतिम सांस तक अंग्रेजों से डर कर जीना पड़ा 

Bahadur shah zafar को Aboo Zafar भी कहा जाता था, उन्‍होंने भी अंग्रेजों का विरोध किया था

उनका जन्‍म 24 अक्‍टूबर 1775 में (24 October 1775 – 7 November 1862) दिल्‍ली में हुआ था

उनकी मौत 7 नवंबर 1862 को Yangon Myanmar में लंबी बीमारी और देखभाल के अभाव में हुई थी.

आज भी ये संशय कायम है कि Bahadur shah zafar को असल में कहां दफ्न किया गया था