Humayun History in hindi हुमायूँ एक मुगल शासक था, वह भारत में मुगल सल्तनत की नींव रखने वाले बाबर का बेटा था
बाबर प्रथम मुग़ल सम्राट था, जो एक इस्लामिक आक्रांता था, वो Uzbekistan के Andijan से आया था
बाबर की मृत्यु के बाद हुमायूँ ने 29 दिसम्बर 1530 में मुगल सल्तनत संभाली, हालांकि यह साम्राज्य उसके पास बहुत साल तक नहीं रहा
हुमायूँ का शासन अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के हिस्सों पर 1530-1540 और फिर 1555-1556 तक रहा
हुमायूँ को भारत में शेरशाह सूरी ने बेलग्राम के युद्ध में हराया था, जिसके बाद हुमायूँ जान बचाकर कहीं दूर भाग गया
मुगल इतिहासकारों के मुताबिक, हुमायूं दिल्ली में दीन पनाह भवन में स्थित लाइब्रेरी की सीढ़ियों से लुढ़ककर गिरा था, जिससे उसकी मौत हो गई.
हुमायूं के बेटे का नाम जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर था. हुमायूं की जीवनी का नाम हुमायूँनामा है, जो उनकी बहन गुलबदन बेग़म ने लिखी है.