भारत में टूरिस्ट्स आजकल उन स्थलों पर ज्यादा पहुंच रहे हैं, जिन्हें कभी मुगलों के शासनकाल में बनवाया गया था
क्या आप जानते हैं कि भारत पर आक्रमण करने वाले मुगलों ने यहां सबसे पहले क्या बनवाया था?
ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार, 1526 में भारत आए इस्लामिक आक्रांत बाबर ने इब्राहिम लोधी को हराया था और यहीं पर उसने पहली मस्जिद बनवाई थी
बाबर के शासनकाल में बनवाई गई उस मस्जिद को काबुली बाग मस्जिद कहा गया, इस मस्जिद के चारों तरफ हरे-भरे बाग बने हुए हैं, यानी खूबसूरत हरियाली है.
इस मस्जिद को बाबर ने अपनी बेगम मुसम्मत काबुली बेगम के नाम पर बनवाया था.
काबुली बाग मस्जिद अब हरियाणा के पानीपत में स्थित है, इसकी देख-रेख का जिम्मा भारत सरकार के पास है.
बताया जाता है कि बाबर ने अपनी पहली जीत की खुशी में एक चबूतरा भी बनवाया था, जिसे चबूतरा-ए-फतेह नाम दिया गया
चबूतरा-ए-फतेह हरियाणा में ही काबुली बाग मस्जिद के पास है
काबुली बाग मस्जिद में दोनों तरफ कोठियां औऱ फारसी शिलालेख मौजूद हैं, जिन पर बाबर के बारे में अनसुनी बातें पढ़ी जा सकती हैं