भारत के सामने गिड़गिड़ाए मुइज्जू, बोले- भेज दीजिए ये मदद
पिछले कुछ समय से भारत और मालदीव के बीच तनाव चल रहा है.
मुइज्जू सरकार भारत के खिलाफ जहर उगलने के साथ ही तमाम आरोप भी लगा चुकी है.
मालदीव के मंत्रियों के पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हो गया था.
अब मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत ने बड़ी गुहार लगाई है. मुइज्जू सरकार ने भारत से चावल-गेहूं से लेकर चीनी और प्याज का निर्यात करने की अपील की है.
भारत सरकार ने मालदीव को चावल और गेहूं समेत कुछ जरूरी कमॉडिटीज का निर्यात करने की मंजूरी दे दी है.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने मालदीव को जिन जरूरी कमॉडिटीज के निर्यात की मंजूरी दी है, उनमें चावल और गेहूं के अलावा प्याज और चीनी भी शामिल है.
भारत चावल, चीनी और प्याज के मामले में दुनिया के सबसे बड़े निर्यातकों में शामिल है. कई पड़ोसी देश खाने-पीने की इन जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए भारत के ऊपर निर्भर करते हैं.
दी गई मंजूरी के अनुसार, 2024-25 के दौरान मालदीव को भारत से 35,749 टन प्याज और 64,494 टन चीनी की आपूर्ति मिलेगी.
इसी तरह भारत की ओर से मालदीव को 1 लाख 24 हजार 218 टन चावल और 1 लाख 9 हजार 162 टन गेहूं की भी आपूर्ति की जाएगी.