दुनिया की सबसे महंगी इन 3 जगहों पर है Mukesh Ambani की प्रॉपर्टी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी न केवल देश के बल्कि एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं.
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 409 मिलियन डॉलर है। वह एशिया के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं.
मुंबई में मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में टॉप पर है.
एंटीलिया हाउस एक 27 मंजिला इमारत है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश व अनंत समेत पूरे परिवार के साथ इसी एंटीलिया हाउस में रहते हैं.
मुकेश अंबानी के पास दुबई के पाम जुमराह बीच पर एक शानदार लग्जरी विला है.
ये दुबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक है. पाम जुमराह विला की कीमत करीब 640 करोड़ रुपये है.
मुकेश अंबानी की लंदन में भी बेहद महंगी प्रॉपर्टी है। लंदन में 900 साल पुराना होटल 'स्टोक पार्क' मुकेश अंबानी का ही है. उन्होंने इसे 2020 में करीब 529 करोड़ रुपये में खरीदी थी.
न्यूयॉर्क में 'मंदारिन ओरिएंटल होटल' शहर के शानदार होटलों में से एक है जो मुकेश अंबानी का है. 2022 में इस होटल की डील 98.15 मिलियन डॉलर में फाइनल हुई थी.