पुलिस की रेड में पकड़े गए मुनव्वर फारूकी, जानें क्या है वजह
मुंबई पुलिस ने मंगलवार रात एक हुक्का पार्लर में छापेमारी के दौरान बिगबॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को हिरासत में ले लिया था.
पुलिस हुक्का पार्लर में तंबाकू के सेवन की जानकारी मिलने के बाद वहां छापेमारी करने पहुंची थी.
इस दौरान उनके साथ 13 अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था.
हालांकि बाद में पूछताछ के बाद मुनव्वर फारुक समेत 13 अन्य लोगों को रिहा कर दिया गया है.
फोर्ट इलाके में मौजूद हुक्का पार्लर में हुई इस रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि
पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस हुक्का पार्लर में तंबाकू का इस्तेमाल किया जाता है.
वहां जांच में मिली हुईं चीजों के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया. इन लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल थे.
छापेमारी के दौरान मुनव्वर फारुकी का मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव आया और उनपर केस दर्ज किया गया.
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई.
इस मामले में मुनव्वर फारूकी की तरफ से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.