ये है दुनिया की सबसे खूंखार जनजाति, इस वजह से नहीं मिल सकते आम लोग

दुनिया में कई रहस्यमयी जनजातियां पाई जाती हैं. हर जनजाति की अपनी-अपनी परंपरा, खान-पान और रहन-सहन है. 

आधुनिक युग में जहां लोग अपनी परंपराओं के भूलते जा रहे हैं, वहीं एक आदिवासी जनजाति अपनी हजारों साल पुरानी परंपरा का पालन आज भी कर रहे हैं.

एक ऐसी जनजाति, जो जहां भी रहती है वहां पर इनका एकाधिकार रहता है. इनके अधिकारों में सरकारें भी दखल नहीं देती हैं. 

दुनियां के सबसे खूंखार जानजातियों में इथियोपिया की खतरनाक मुर्सी जनजाति का नाम शामिल है. 

इथियोपिया की खूंखार मुर्सी जनजाति के लोग किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतार देते हैं. 

मुर्सी जनजाति के लोग किसी की भी हत्या करना मर्दानगी की निशानी मानते हैं.

मुर्सी जनजाति दक्षिण इथियोपिया और सूडान बॉर्डर की ओमान घाटी में निवास करती है.

मुर्सी जनजाति के लोगों के पास ऐसा हथियार हैं जिनसे वे पल भर में ही किसी की हत्या कर सकते हैं. 

बुरी नजर से बचाने के लिए मुर्सी जनजाति की महिलाओं के नीचे के होंठ में लकड़ी या मिट्टी की डिस्क पहनाई जाती है. 

मुर्सी जनजाति की आबादी तकरीबन 10 हजार है. इस जनजाति के लोगों का मानना है कि किसी दूसरे को मारे बिना जिंदा रहने का कोई अर्थ नहीं है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मु्र्सी जनजाति के लोग अब तक सैकड़ों लोगों की हत्या कर चुके हैं. इनकी इजाजत के बिना कोई भी इंसान इनके इलाके या समुदाय में प्रवेश नहीं कर सकता.

हिंसक प्रवृत्ति की वजह से इथियोपिया की सरकार ने आम लोगों को इस जनजाति से संपर्क करने पर बैन लगा दिया है. 

अगर कोई राष्ट्रप्रमुख या विदेशी व्यक्ति मेहमान के तौर पर मुर्सी जनजाति से मिलना चाहता है तो सरकार उसे खास सुरक्षा घेरे में लेकर जनजाति क्षेत्र का दौरा कराती है.