आज यहां आप जानेंगे कि सबसे ज्यादा मुस्लिम किस देश में हैं और इनकी आबादी किस प्रकार तेजी से बढ़ रही है
दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम फिलहाल इंडोनेशिया में हैं..जहां इनकी आबादी लगभग 24 करोड़ है
भारत में मुस्लिमों की तादाद अन्य मजहबों की तुलना में सबसे तेजी से बढ़ रही है. अघोषित तौर पर यहां 22 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम रह रहे हैं.
पाकिस्तान में मुस्लिमों की तादाद 21 करोड़ से ज्यादा है, जबकि वहां की कुल आबादी लगभग 23 करोड़ है.
सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देशों में बांग्लादेश चौथे नंबर पर है. जहां मुसलमान 15 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं.
अफ्रीकी देश नाइजीरिया में मुस्लिमों की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, वहां ये 10 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले हैं.
मिस्र यानी Egypt मुस्लिम आबादी के लिहाज से दुनिया में 6वें नंबर पर है, जहां इनकी तादाद 8.5 करोड़ से ज्यादा है.
शिया बहुल ईरान में मुस्लिमों की आबादी सउदी अरब से ढाई गुना से भी ज्यादा है. ईरान में 8 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम रहते हैं.
वर्ष 1900 में पूरी दुनिया में महज 20 करोड़ मुस्लिम थे, बीते 100 सालों में इनकी आबादी 1 अरब के पार हो गई. अब 2023 में इनकी आबादी 2 अरब हो गई है.