साउथ इंडिया की इन जगहों पर जरूर घूमने जाएं, वरना हो सकता है पछतावा, जानें नाम

अगर आप भी बना रहे हैं खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान तो आपके लिए साउथ इंडिया की ये जगहें बहुत सही हैं.

फिर चाहे आप ठंडी पहाड़ियों पर घूमना चाहते हों या समुद्र तट पर सैर करना चाहते हों.

तमिलनाडु में कोटागिरी एक छोटा सा पहाड़ी शहर है जिसे उसकी ठंडी हवा और चाय की खेतियां के लिए जाना जाता है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं.

मुन्नार केरल का एक प्रमुख हिल स्टेशन है जो अपनी ठंडी हवा, चाय बाग़ों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. यहां जाने पर आपको संगीत से भरी नेचर के करीब पल बिताने को मिलेगा.

वागामन एक शांत और प्राकृतिक वातावरण वाला हिल स्टेशन है. यहां का सबसे खूबसूरत स्थान वागामोन झील है, जो हरे-भरे पहाड़ों और चाय के बागानों के बीच स्थित है.

इस झील का पानी शांत है, जिससे आपको पूरी तरह से आराम मिलता है. यहां आप वागमोन झील में कुछ वॉटर एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते हैं, जो आपके यात्रा को और भी रोमांचक बना देते हैं.

ऊटी तामिलनाडु का प्रमुख हिल स्टेशन है, जो अपनी ठंडी और सुखदायक मौसम के लिए फेमस है.

यहां का तापमान साल भर आनंददायक रहता है. डोडाबेट्टा पीक ऊटी की सबसे ऊंची चोटी है, जहां से आपको शानदार नजारे देखने को मिलते हैं.

कोडाईकनाल एक और प्रमुख हिल स्टेशन है, जिसे 'प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन' भी कहा जाता है. यहां का वातावरण बहुत ही स्वच्छ और हरा-भरा होता है.