इस IPO पर टूट पड़े इन्वेस्टर्स, GMP से बंपर कमाई के संकेत
मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ इस सप्ताह के पहले दिन 18 दिसंबर को ओपन हुआ था.
बुधवार 20 दिसंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकता था.
बुधवार का कारोबार समाप्त होने के बाद इस आईपीओ को ओवरऑल 12 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका था.
इस आईपीओ की शुरुआत ठीक नहीं रही थी. पहले दिन यह आईपीओ पूरी तरह से नहीं भर पाया था.
दूसरे दिन के समाप्त होने के बाद सब्सक्रिप्शन का स्टेटस 2.83 गुना था.
तीसरे दिन के बाद यह एमएफआई कैटेगरी में अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बन गया.
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 277-291 रुपये तय किया गया था.
960 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के एक लॉट में 51 शेयर थे.
एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,841 रुपये लगाने पड़े.